Showing posts with label online making money. Show all posts
Showing posts with label online making money. Show all posts

Online paise kaise kamaye bina investment ke 2024 in Hindi

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हमें ऑनलाइन काम करना पड़ेगा और वो काम ऑनलाइन प्लेटफ्रॉंस पर ही करना पड़ेगा. सबसे पे पहले ये जनजा जर्रोरी है की वो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स कौन से हैं जिनसे हमारे आस पास के लोग पैसे कमा रहे है. वैसे तो ऑनलाइन हजारों प्लेटफॉर्म्स हैं जो दावा करते हैं की आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

पर हमें वो प्लेटफार्म चुनने चाहिए जिनसे हमारे आस पास के लोग इतने तो पैसे कमा रहे है की उन्हें जॉब और बिज़नेस करने की जरूरत नहीं पड़ती. 

ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ प्रमाणित तरीके हैं:


1. ब्लॉगिंग: अपने शौक या विशेषज्ञता के बारे में ब्लॉग लिखकर ऑनलाइन पैसे कमाएं।

2. यूट्यूब चैनल: वीडियो बनाकर उन्हें यूट्यूब पर अपलोड करें और अविज्ञात बाजार या एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से पैसे कमाएं।

3. ऑनलाइन फ्रीलांसिंग: उपयुक्त कौशल या सेवाओं का प्रदान करके ऑनलाइन मुआयना कमाएं।

4. वेबसाइट डिज़ाइन और विकास: वेबसाइटों की डिज़ाइन और विकास के लिए सेवाएँ प्रदान करें और इसके लिए पैसे कमाएं।

5. एफिलिएट मार्केटिंग: अन्य कंपनियों के उत्पादों का प्रचार करें और उन्हें बेचकर कमीशन कमाएं।

6. ऑनलाइन ट्यूटरिंग: अपने ज्ञान और अनुभव को साझा करें और ऑनलाइन ट्यूटरिंग के माध्यम से पैसे कमाएं।

7. डिजिटल कोर्सेज़: अपने ज्ञान और विशेषज्ञता के आधार पर ऑनलाइन कोर्सेज़ बनाएं और उन्हें बेचकर पैसे कमाएं।

8. ऑनलाइन खरीददारी और विक्रय: ऑनलाइन विभिन्न प्लेटफार्मों पर उत्पादों को बेचकर या खरीदकर पैसे कमाएं।

9. सोशल मीडिया प्रचार: विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपने उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करें और पैसे कमाएं।

10. बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी: बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करें या ट्रेड करके पैसे कमाएं।

Ghar baithe online paise kaise kamaye घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

घर बैठे पैसा कमाना आसान है मगर उसके लिए टाइम लगता है. जी हाँ लोग आजकल ऑनलाइन काम करके लाखों रुपये बना रहे है और इसे एक फुल टाइम जॉब के जैसे कर रहे हैं. इसे किसी भी आयु का वयक्ति कर सकता है. बस इसके लिए कंप्यूट और इंटरनेट का ज्ञान होने चाहिए. ऑनलाइन एअर्निंग के लिए कुछ स्किल्स सीखने पड़ते हैं. वो सभी स्किल्स ऑनलाइन फ्री ऑफ़ कॉस्ट अवेलेबल हैं. यह सभी स्किल्स टुटोरिअल्स, आर्टिकल्स, ब्लोग्स और यूट्यूब वीडियोस के रूप में उपलब्ध हैं. आगे हम इन सभी चीजों के बारे में बात करेंगे.

Ghar baithe online paise kaise kamaye घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए


ऑनलाइन किसी भी तरीके से काम करने के लिए, किसी तरह का कंटेंट बनाना आना चाहिए. फिर उस कंटेंट के माध्यम से पैसे कमाए जाते हैं. ये कंटेंट टेक्स्ट, फोटोज, ग्राफ़िक्स, वीडियो के रूम में होता है. अगर अपने ये पहले नहीं किया है तो घबराइए मत, 99% लोग इसे पहली बार ही करते हैं और जो लोग कंटेंट लगातार बनाते रहते है वो सिखने के साथ-साथ इम्प्रूव भी करते रहते हैं. पहली बार कंटेंट बनाना मुश्किल लग सकता है, पर बार-बार अभ्यास करने से आपको इसकी आदत सी पड़ जाएगी और आपका काम भी आसान हो जायेगा. 

सबसे पहले हम देखेंगे कि स्टूडेंट्स के लिए कोण कोण से फ्री ऑफ़ कॉस्ट मेथड्स हैं. क्युकी शुरुआत के समय स्टूडेंटन्स के पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे नहीं होते और स्टूडेंट्स को बिना अनुभव लिए इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए. यदि किस कारणवश अनुभव सही न हो तो पैसे किसी दूसरे फील्ड में इन्वेस्ट किये जा सकते हैं. गूगल एक ऐसा प्लेटफार्म है जो सभी को बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन एअर्निंग करने का सोर्स देता है.

निःशुल्क ऑनलाइन कमाई करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका।

गूगल का प्लेटफार्म ब्लॉगर पहला ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर हर कोई फ्री में ब्लॉग्गिंग कर सकता है. और दोस्तों ब्लॉगर में आप अपनी भाषा में ब्लॉग्गिंग कर सकते हो. जैसा की आप देख रहे हो में इस ब्लॉग को गूगल ब्लॉगर में लिख रहा हूँ और इस ब्लॉग पोस्ट को हिंदी भाषा में लिख रहा हूँ. क्युकी में हिंदी भाषा में जयादा कम्फर्टेबले हु. ब्लॉगर में आप अपने ब्लॉग को सेटअप करने के बाद. 20 से 30 पोस्ट पब्लिश करें, पब्लिश करने के बाद आप गूगल के एडसेंस प्रोग्राम में अप्लाई कर के एड्स को अलग-अलग लोकेशंस में लगा सकते हैं. और ब्लॉगर में ब्लॉग सेटअप करना, पोस्ट्स को पब्लिश करना, गूगल एडसेंस में अप्लाई करना, अद्सेंसे अड्स तो अपने ब्लॉग में लगाना. यस सब आप गूगल पर सर्च करके टुटोरिअल्स ढूंढ सकते हो और आसानी से खुद सब कर सकते हो. 

दूसरा प्लेटफार्म भी गूगल का ही है जिसे हम सम अछि तरह जानते हैं. वो है यूट्यूब वीडियो कंटेंट प्लेटफार्म. अगर आपके पास स्मार्टफोन, कंप्यूट लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की हेल्प से वीडियोस कंटेंट बना कर अपलोड कर सकते हैं. 2 घंटों की स्ट्रीमिंग और 1000 सब्सक्राइबर्स के बाद आप यूट्यूब पर भी गूगल की अड्स यूट्यूब मोनतीज़ेशन से अड्स चला कर पैसे कमा सकते हैं. इस से लोग महीने का दस हजार से लेकर दस लाख तक महीने कमा रहे हैं. और आप भी टुटोरिअल्स की मदद से वीडियो कंटेंट बनाना सीख कर अपन यूट्यूब चनर ग्रो करके नियमित तौर पर एअर्निंग कर सकते हैं.

शुरुआत में पहले आप इन दो तरीकों से स्टार्ट कर सकते हैं और कुछ एअर्निंग्स के बाद आपका दूसरी ऑनलाइन एअर्निंग की चीजों को करने का कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा. और दूसरी बात ऑनलाइन एअर्निंग करने के लिए आप जो भी प्लेटफार्म चुने, आपका कांस्टेंट उस पर काम करना जरूरी है और साथ-साथ लर्निंग करके इम्प्रूव करना भी बहुत आवशयक है. उसके बिना मासिक एक बड़ी इनकम अचीव करना बहुत मुश्किल है.

अन्य भुगतान, निःशुल्क और उच्च कौशल वाले ऑनलाइन कमाई के तरीके।

दोस्तों ऑनलाइन एअर्निंग के और भी बहुत सारे प्लेटफार्म या तरीके हैं. मगर उन सब को काने के लिए कहीं न कही इन्वेस्टमेंट, हाई स्किल्स की आवश्यकता पड़ती है. जैसे की अपनी blogging website, Affiliate marketing, Freelancing, Social media marketing, content writing, eBook writing and selling, referral program, Survey etc. इन सब को करने के लिए कहीं न कहीं ट्रेनिंग, हिघ्त स्किल्स और इन्वेस्टमेंट इस जरूरत होती है. अगर आप इन सब के लिए त्यार हैं तभी इन्हें करें वर्ना आपको रिजल्ट्स न आने पर निराशा भी हो सकती है. 

तो दोस्तो अंत में मै यही कहूँगा अगर आप बिगिनर हो स्टूडेंट हो तो ब्लॉगर एंड यूट्यूब से स्टार्ट करैं. और आप 1-2 महीने रेगुलर काम करने के बाद पाएंगे यही सबसे बढ़िया ऑनलाइन एअर्निंग करने का मेथड है.





Students Tech Life